मोगादीशू, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में शनिवार को एक रेस्तरां के बाहर कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस अधिकारी अबदिशकुर फराह ने बताया कि कार में विस्फोट ब्लू स्काई रेस्तरां के बाहर हुआ, जिसमें विस्फोटक पदार्थ थे।
ब्लू स्काई रेस्तरां, नेशनल इंटेलिजेंस एंड सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा संचालित एक जेल के पास स्थित है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मुस्तफा शेख ने बताया कि क्षेत्र में विस्फोट के बाद धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया।
फिलहाल किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सोमालिया का इस्लामिक आतंकवादी समूह अल-शबाब देश में इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है, जिसके मद्देनजर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।