हैदराबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। टीवीएस रेसिंग टीम ने एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में रविवार को शीर्ष तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया तथा टीम के के. पी. अरविंद विजेता रहे।
अरविंद के बाद टीवीएस के ही अब्दुल वहीद तनवीर दूसरे और ऋग्वेद बार्गुजे तीसरे स्थान पर रहे।
अरविंद ने क्लास 1- एसएक्स 1 के ग्रुप ए में तथा क्लास 3-इंडियन एक्सपर्ट्स ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
वहीं तनवीर इंडियन एक्सपर्ट्स क्लास-सी स्ट्रोक 2/4, 260 सीसी रेस में शीर्ष पर रहे, जबकि ऋग्वेद ने जूनियर एसएक्स ग्रुप ए/बी/सी/डी स्ट्रोक 2/4 500 सीसी रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया।
टीवीएस आरटीआर 300 में सवारी कर रहे अरविंद को बेस्ट राइडर ऑफ द रेस भी चुना गया।