देहरादून, 19 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केदारनाथ के बाद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ब्रदीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
देहरादून, 19 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केदारनाथ के बाद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ब्रदीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद, मोदी ब्रदीनाथ पहुंचे और भगवान बद्री (विष्णु) की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के पूजन के दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया।
मोदी ने मंदिर के आसपास जुटी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इससे पहले, एक गुफा के अंदर शनिवार रात ध्यान करने के बाद, मोदी ने सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजन किया।
मोदी ने बाद में थका देने वाले चुनाव प्रचार से आराम के लिए हिमालय के पवित्र तीर्थस्थल का दौरा करने की अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मुझे दो दिन का आराम मिला।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विशेष रूप से बनाई गई गुफा के अंदर दुनियादारी से पूरी तरह से विरक्त हो गए थे। गुफा में बिजली, शौचालय, टेलीफोन आदि की सुविधा थी और सीसीटीवी कैमरा लगा था। उन्होंने कहा, “कोई कम्युनिकेशन नहीं था। बस एक छोटी सी खिड़की थी जिसके जरिए मैं मंदिर को देख सकता था।”