नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निधन पर शोक जताया।
मोदी ने ट्वीट किया, “त्रान दाई कांग के परिजन और वियतनाम के लोगों, देश व पार्टी के प्रति गहरी और हार्दिक संवेदनाएं।”
उन्होंने कहा, “हमारे पास भारत के लिए उनकी महान दोस्ती और इस वर्ष मार्च में उनकी सफल सरकारी यात्रा की यादें हैं।”
क्वांग(61) का हनोई में लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया।