Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिमाचल प्रदेश में 24 सितम्बर तक भारी बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में 24 सितम्बर तक भारी बारिश के आसार

शिमला, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून के करीब एक पखवारे तक शिथिल रहने के बाद अब प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं।

विभाग ने एक बयान में कहा, “कुछ क्षेत्रों में सोमवार तक भारी बारिश हो सकती है।”

विभाग ने कहा कि 23 और 24 सितम्बर को मध्य और निचले पहाड़ी इलाके में कुछ जगहों पर तेज और कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ 25 सितम्बर तक सक्रिय रह सकता है।

इस बीच लाहौल और स्पीति जिले का कीलोंग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: 14 और 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश में 24 सितम्बर तक भारी बारिश के आसार Reviewed by on . शिमला, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वा शिमला, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वा Rating:
scroll to top