यंगून, 17 अगस्त (आईएएनएस)। म्यांमार में आगामी आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए 92 राजनीतिक पार्टियों के 6,189 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग में उम्मीदवारी दर्ज कराई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने बताया कि 6,189 उम्मीदवारों में से 1,772 ने प्रतिनिधि सभा (निचले सदन) के लिए, 913 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ नेशनालिटीज (उपरी सदन) के लिए, 3,341 उम्मीदवारों ने क्षेत्र या राज्य संसद के लिए और 163 उम्मीदवारों ने क्षेत्र या स्टेट पार्लियामेंट ऑफ नेशनल रेसेज के लिए पंजीकरण कराया है।
यू. ते ऊ के नेतृत्व वाली म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी यूनियन सॉलिडारिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) ने देशभर में कुल 1,139 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग की जांच से गुजरना होगा।
निर्वाचन आयोग ने संसद के चार स्तरों पर होने वाले चुनाव के लिए देश भर में कुल 1,179 निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया है।