सना, 12 मई (आईएएनएस)। यमन में सक्रिय अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन के चार शीर्ष सदस्य पूर्वी यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के नजदीकी सुरक्षा अधिकारियों एवं समाचार पत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन द्वारा सोमवार को मुकाला के दक्षिणी हिस्से में छोड़े गए रॉकेट के हमले में अलकायदा के नेताओं की मौत हो गई, जो शहर में स्थित राष्ट्रपति आवास में रह रहे थे।
आईएस से संबद्ध समाचार एजेंसी अमाक के अनुसार, मारे गए अलकायदा के चारों नेताओं में मामून हातेम भी शामिल है, जिसे आईएस का समर्थक माना जाता रहा है।
पिछले सप्ताह अलकायदा द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा गया था कि उसके महत्वपूर्ण सदस्य नासेर बिन अली अल-अंसी और उसके बेटे सहित अलकायदा के कई अन्य लड़ाकों की अमेरिकी ड्रोन हमलों में मौत हो गई थी।