एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि खुफिया विभाग के कर्नल अली मुकबिल अदन के पास मंसौरा में शुक्रवार की नमाज के लिए जा रहे थे कि तभी वाहन से आए बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने कर्नल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सऊदी अरब के समर्थन से सरकार ने यहां अस्थाई रूप से खुद को गठित किया है। अदन में यह वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों को निशाना बनाए जाने की नवीनतम घटना है।
पहले घटी कई ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी यमन स्थित अल कायदा की शाखा या इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।
इससे पहले अदन के पुलिस कमान ने अपने बयान में कहा था कि आतंक रोधी इकाई ने अदन में आईएस के एक आतंकवादी के घर में छापा मारकर एम112 और सी4 सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे।