सना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। यमन के उत्तरी प्रांत सआदाह में एक शादी समारोह में मंगलवार को सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 11 नागरिकों की मौत और 11 अन्य घायल हो गए।
सना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। यमन के उत्तरी प्रांत सआदाह में एक शादी समारोह में मंगलवार को सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 11 नागरिकों की मौत और 11 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने पहचान गोपीनय रखने की शर्त पर बताया कि हवाई हमला अल-थाहिर जिवे के गाफिराह गांव में एक शादी समारोह को निशाना बनाकर किया गया।
उन्होंने कहा कि मृतकों में अधिकांश बच्चे व महिलाएं हैं।
कथित हमले और नागरिकों की संख्या की सटीक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सऊदी गठबंधन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।