लंदन, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। स्वीडन के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविक ने कहा है कि उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल होने से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के कई क्लबों के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे।
लेकिन वह युनाइटेड के कोच जोस मोरिंह को मना नहीं कर पाए।
इटली के फुटबाल क्लब इंटर मिलान में मोरिंहो के साथ रहे इब्राहिमोविक ने ईपीएल क्लब आर्सेनल और मैनचेस्टर सिटी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। लेकिन उन्होंने इसी साल की शुरुआत में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़ने के बाद युनाइटेड में आने का फैसला किया।
मैनचेस्टर इवनिग न्यूज अखबार ने रविवार को इब्राहिमोविक के हवाले से लिखा है, “मैं दो बार प्रीमियर लीग में आने से रह गया। एक बार आर्सेनल के साथ दूसरी बार मैनचेस्टर सिटी के साथ।”
इस दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने इंटर मिलान में मोरिंहो से काफी कुछ सीखा है और उन्होंने ही इस खिलाड़ी को युनाइटेड आने के लिए मनाया।
इब्राहिमोविक ने कहा, “वह मास्टरमाइंड हैं, काफी चतुर। उन्हें पता है कि उन्हें जीतने के लिए क्या चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैंने इंटर मिलान में उनके साथ काफी कुछ सीखा। कौन मोरिंह को कोच के रूप में नहीं चाहता।”