मोगादिशु, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। सोमालिया में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत मोहम्मद अहमद अथमान अल हम्मादी ने परस्पर सहयोग के रिश्तों पर विचार-विमर्श के लिए सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दुलसलाम हदलिए उमर से मुलाकात की।
बुधवार को जारी एक रपट में कहा गया है कि उन्होंने सोमालिया में निवेश बढ़ाने के उपायों पर भी बातचीत की।
मोगादिशु स्थित यूएई दूतावास में आयोजित बैठक में उमर ने सोमालिया को सभी क्षेत्रों में दिए गए यूएई के सहयोग और पहल के प्रस्तावों की सराहना की।