मास्को, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने भारी हथियारों को तैनाती से हटाने के लिए कहा है। इसके पहले उन्होंने यूक्रेन संकट में शामिल पक्षों से यह कहने की कोशिश की थी कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाए।
मास्को, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने भारी हथियारों को तैनाती से हटाने के लिए कहा है। इसके पहले उन्होंने यूक्रेन संकट में शामिल पक्षों से यह कहने की कोशिश की थी कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाए।
समाचार एजेंसी सिनुहआ के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने पुतिन के हथियारों को वापस समेटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
पुतिन ने यूक्रेन के अपने समकक्ष पेट्रो पोरोशेंको को लिखे खत में कहा, “मैं दोनों पक्षों से एक-दूसरे की तरफ गोलाबारी रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने के साथ ही भारी हथियारों को वापस समेटने का आग्रह करता हूं।”
पुतिन ने कहा, “दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम, जिसमें दोनेत्स्क और लुगांस्क क्षेत्र में बस्तियों पर फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है, गंभीर चिंता का विषय है और इससे वास्तव में पिछले साल सितंबर में हुए मिंस्क समझौते के आधार पर शुरू हुई शांति समझौते की प्रक्रिया बाधित हुई है।”
पुतिन ने संघर्ष विराम के क्रियान्वयन और यूक्रेन के संघर्षरत पक्षों के हथियार वापस लेने के फैसले की निगरानी के लिए यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन के साथ काम करने का भी वादा किया।
पेस्कोव ने कहा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति को शुक्रवार को खत मिला। दुर्भाग्यवश, यूक्रेनी पक्ष ने बिना कोई वैकल्पिक प्रस्ताव के इसे खारिज कर दिया, इस बीच सैन्य अभियान शुरू कर दिया गया है।”
प्रवक्ता ने इस बात पर भी जोर डाला कि रूस ने हाल के दिनों में मध्यस्थता का लगातार प्रयास किया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।