कीव, 21 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन ने रूस से लगे 52 सीमा पारगमन नाकों में से 23 नाके अस्थाई रूप से बंद कर दिए हैं। आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, यूक्रेन सरकार ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बिना कोई कारण बताए यह कदम उठाया गया है।
बयान के मुताबिक, बंद किए गए इन पारगमन नाकों में से 10 पूर्वी लुहान्स्क क्षेत्र में और दो दोनेत्स्क क्षेत्र में स्थित हैं।
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इन सीमा पारगमन नाकों को अस्थाई रूप से बंद करने के बारे में यूक्रेन में विदेशी राजनयिकों को सूचित कर दिया है।
यूक्रेन और रूस फिलहाल लगभग 2,295 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं।