पार्टी प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ता लोगों से अवध प्रदेश, पूर्वाचल, पश्चिम व बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के जरिए जन समर्थन जुटा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। एक माह में पचास लाख हस्ताक्षर पत्र जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि विकास, बेहतर प्रशासन के लिए उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर है।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य होने के बावजूद युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना, उच्च शिक्षा के पर्याप्त साधन न होना, किसानों को पर्याप्त संसाधन मुहैया न करा पाना, चिकित्सा सुविधा का अभाव, व्यवसायिक सेंटर की कमी, पर्यटन स्थलों का समुचित विकास न होना, खराब कानून-व्यवस्था, व बेहतर प्रशासन का न होना. इन सबका कारण यूपी का एक बहुत बड़ा राज्य होना है। इन्ही बुनियादी सवाल पर छोटा प्रदेश उत्तम प्रदेश के नारे के साथ आम आदमी पार्टी का यूपी में चार राज्य बनाने की मांग को लेकर 12 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ है।