हरिद्वार, 10 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय विद्यालय स्तर पर योग पाठ्यक्रम लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। योग पाठ्यक्रम तैयार करने वाली समिति में देसंविवि को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया है।
देसंविवि के एक बयान के अनुसार जुलाई 2016 से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम को बनाने के लिए देशभर के 8 संस्थानों को मिलाकर एक समिति बनाई गई है। योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने में देसंविवि के पिछले कई वर्षो से निरंतर प्रयास को देखते हुए इसका चयन किया गया।
कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या ने इसे विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया।