कोलकाता, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के तीन शिक्षकों को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है।
संस्थान के रजिस्ट्रार अनिंद्य आचार्य ने कहा, “हमारी अंदरूनी शिकायत समिति तीन शिक्षकों के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है। चूंकि यह अर्धन्यायिक मामला है, लिहाजा हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने तीन शिक्षकों के बारे में शिकायत की है।
भारतीय फिल्म दिग्गज सत्यजीत रे के नाम वाला यह संस्थान उत्कृष्टता का एक राष्ट्रीय केंद्र है, जो सिनेमाई अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाता है।