कल्याणी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट अकादमी मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरते हुए चार विकेट पर 261 रन बना लिए हैं।
रणजी ट्रॉफी में पहली बार हिस्सा ले रही छत्तीसगढ़ ग्रुप-सी के इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी।
आंध्र प्रदेश ने गेंदबाजी चुनते हुए अच्छी शुरुआत की और 100 रन के भीतर कप्तान मोहम्मद कैफ सहित छत्तीसगढ़ के चार बल्लेबाजों को चलता कर दिया। कैफ खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। उन्हें शिव कुमार की गेंद पर पगबाधा करार दिया गया।
हालांकि इसके बाद अमनदीप खारे (नाबाद 136) ने अभिमन्यु चौहान (नाबाद 73) के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की और पहले दिन अपनी टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।
छत्तीसगढ़ ने कप्तान कैफ के अलावा साहिल गुप्ता (30), ऋषभ तिवारी (1) और आशुतोष सिंह (14) के विकेट गंवाए हैं।