Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रणजी ट्रॉफी : जडेजा चमके, सौराष्ट्र ने रेलवे को हराया | dharmpath.com

Friday , 16 May 2025

Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : जडेजा चमके, सौराष्ट्र ने रेलवे को हराया

रणजी ट्रॉफी : जडेजा चमके, सौराष्ट्र ने रेलवे को हराया

राजकोट, 15 नवंबर (आईएएनएस)। रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुरुवार को रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया।

रेलवे ने चौथी पारी में सौराष्ट्र के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उसने मैच के आखिरी दिन गुरुवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जडेजा 48 रनों पर नाबाद रहे। उनके साथ कमलेश माकवाना 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले जडेजा ने चार विकेट लेकर रेलवे को पहली पारी में सिर्फ 200 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर नाबाद 178 रनों की पारी खेल सौराष्ट्र को पहली पारी में 348 का स्कोर प्रदान किया था। जडेजा ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लेते हुए रेलवे को 331 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में धमेंद्रसिंह जडेजा ने पांच विकेट लिए।

सौराष्ट्र को लक्ष्य का पीछा करने में आसानी नहीं रही। अविनाश यादव ने पांच विकेट लेकर उसकी राह मुश्किल कर दी। हालांकि शेल्डन जैक्सन (54) और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की पटरी पर लौटाया और जडेजा ने अंत तक खड़े होकर सौराष्ट्र को जीत दिलाई।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया कर्नाटक और विदर्भ का मैच बेनतीजा रहा। कर्नाटक के सामने जीत के लिए महज 158 रनों का लक्ष्य था। लग रहा था कि मेहमान टीम आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन उतार चढ़ाव भरे इस मैच में आदित्य सरवाते ने चार विकेट लेकर उसे परेशानी में डाल दिया।

कर्नाटक ने मैच के चौथे और आखिरी दिन गुरुवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 76 रनों के साथ करते हुए किसी तरह मैच बचाया।

उसके लिए रविकुमार समर्थ ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए तो वहीं कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 16 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

वाल्साड में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया इस ग्रुप का एक और अन्य मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

गुजरात ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 538 रनों पर घोषित कर दी थी। जबाव में छत्तीसगढ़ ने विशाल कुशवाह 159 और कप्तान हरप्रीत सिंह 110 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 420 रन बनाए थे।

गुजरात ने चौथे और आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 167 रनों के साथ मैच को ड्रॉ पर समाप्त किया।

वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेला गया बड़ौदा और महाराष्ट्र का मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ।

बड़ौदा ने पहली पारी में 322 रन बनाए थे और महाराष्ट्र को पहली पारी में 268 रनों पर ही ढेर कर दिया था। बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 410 रनों पर घोषित करते हुए महाराष्ट्र के सामने 465 रनों का लक्ष्य रखा था।

चौथे और आखिरी दिन महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ कर लिया।

महाराष्ट्र के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 217 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और एक छक्का लगाया।

रणजी ट्रॉफी : जडेजा चमके, सौराष्ट्र ने रेलवे को हराया Reviewed by on . राजकोट, 15 नवंबर (आईएएनएस)। रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुरुवार को रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया। रेल राजकोट, 15 नवंबर (आईएएनएस)। रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुरुवार को रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया। रेल Rating:
scroll to top