जयपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आदित्य वाघमोड़े (142) और दीपक हुड्डा (118) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी 544 रनों पर आठ विकेट के नुकासन पर घोषित कर दी।
जयपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आदित्य वाघमोड़े (142) और दीपक हुड्डा (118) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी 544 रनों पर आठ विकेट के नुकासन पर घोषित कर दी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के इस मैच में गुजरात ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज समित गोहेल 12 और प्रीयंक पंचाल 14 रनों पर नाबाद हैं।
अपने गुरुवार के स्कोर 285 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी बड़ौदा की टीम को नाबाद बल्लेबाज वाघमोड़े और दीपक ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की।
हुड्डा को मेहुल पटेल ने 342 के कुल स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया। वाघमोड़े 380 के कुल योग पर अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 308 गेंदे खेलते हुए 20 चौके लगाए। वहीं दीपक ने अपनी पारी में 160 गेंदें खेलते हुए 20 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।
इन दोनों के अलावा स्वप्निल सिंह ने 66 और केधार देवधर ने 65 रनों का योगदान दिया।
गुजरात की तरफ से अक्षर ने सर्वाधिक तीन विकेट और रुहुल भट्ट ने दो विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह, पंचाल और मेहुल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।