रांची, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बुधवार को कहा कि रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर अक्टूबर में खादी का एक शोरूम खोला जाएगा।
सेठ ने आईएएनएस से कहा, “हमें रांची हवाईअड्डे पर खादी का एक शोरूम खोलने की इजाजत मिल गई है। यह एक आधुनिक शोरूम होगा, जो 1,500 वर्ग फुट में खोला जाएगा और इसमें सभी सुविधाएं होंगी।”
सेठ ने कहा, “हम खादी को आम लोगों का पहनावा बनाने और युवाओं और ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन के हमारे प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए इस साल झारखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “दिसंबर तक राज्य के 24 जिलों में से प्रत्येक में खादी के आधुनिक शोरूम्स खोले जाएंगे। इसके लिए स्थानीय, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कुशल बिक्री कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “युवाओं को आकर्षित करने के लिए हम ऐसे शोरूम्स खोलेंगे, जिनमें खादी के आधुनिक परिधान होंगे और उन्हें युवा ही बेचेंगे। इससे 1,000 से भी ज्यादा लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।”
सेठ ने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों से विद्यार्थियों की स्कूल की पोशाकों के लिए खादी का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जाएगा।