फतेहपुर- तालिबानी आदेश देते हुए एक मिशनरी स्कूल ने राखी के अवसर पर लगाई गयी मेहँदी छुडवाने का फरमान सुना दिया और छात्राओं को धुप में खड़ा कर दिया.इतने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पत्थर पर घिस कर मेंहदी छुडवाई जिससे छात्रा लुहुलुहान हो गयी.
सनातन विरोधी मिशनरी स्कूल जो भारतीय परम्पराओं का विरोध करती हैं के संबंद्ध में इस तरह की शिकायतें पहले भी आती रही हैं.इस स्कूल की सिस्टर जिसका नाम सरिता बताया गया उसने कहा की स्कूल में किसी भी तरह के धार्मिक चिन्ह लगा कर आने की मनाही है तब मेहँदी क्यों लगाई.अभिभावकों ने कहा की इन विदेशी सोच की सिस्टरों को भारतीय परंपरा के बारे में न पता है और न ही कोई लगाव.
इस मामले को लेकर बवाल बढ़ रहा है और मिशनरी स्कूल की मुखिया जांच करवाने की बात कर रही हैं.कुछ और लडकियों के हाथ में बंधी राखी कटवाकर कूडेदान (डस्टबीन) में डाल दी। उन्हें घंटों धूप में खड़ा रखा गया। छुट्टी के बाद सुबकती छात्राएं घर पहुंचीं और अभिभावकों को पूरा हाल बताया। काफी गुस्से में अभिभावक पाठशाला पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि स्कूल जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है। विरोध बढा तो प्रिंसिपल ने खुद को अपने घर में कैद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर बवाल शांत किया।