जम्मू, 27 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर की समग्र सुरक्षा की औपचारिक समीक्षा उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राजनाथ ‘जन कल्याण पर्व’ कार्यक्रम के तहत जम्मू शहर के तालाब तिल्लो बोहरी इलाके में स्थित के.के. रिसोर्ट में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान का भी जायजा लेंगे। सूत्रों ने कहा कि वह अपना दौरा खत्म करने से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे।
पिछले तीन दिनों में कश्मीर घाटी में हुई आतंकवादी हिंसा के मद्देनजर राजनाथ द्वारा राज्य की समग्र सुरक्षा की संभावित समीक्षा के मद्देनजर राज्य के गृह आयुक्त, पुलिस महानिदेशक एवं आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख मंगलवार को ही यहां पहुंच गए।