Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस कर रही भूमि विधेयक का विरोध : जेटली (लीड-1) | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

Home » भारत » राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस कर रही भूमि विधेयक का विरोध : जेटली (लीड-1)

राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस कर रही भूमि विधेयक का विरोध : जेटली (लीड-1)

भोपाल, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राजनीतिक लाभ पाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर रही है, जबकि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में इस विधेयक में कई संशोधन किए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की दो दिवसीय कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए जेटली ने गुरुवार को भोपाल में कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर कहते थे कि उद्योग लगेंगे तो समाज विकास करेगा और लोग आगे बढ़ेंगे। हमारी सरकार ने गरीब लोगों के लिए घर, उद्योग-कारीडोर विकसित करने का काम किया है, ताकि सामान्य परिवार का बेटा भी उद्योगपति बने।

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक में किसानों के हित में संशोधन किए गए हैं, ताकि किसानों को उसका अधिक लाभ मिले, लेकिन कांग्रेस अपने राजनैतिक हित के लिए इसका विरोध कर रही है।

जेटली ने आगे कहा कि देश की राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। जाति के आधार पर वोट लेने वाले वर्ष 2014 के चुनाव में पीछे रह गए, साथ ही कुछ ऐसे दल जो कि वंशवाद के आधार पर आए थे, उन्हें भी इन चुनावों में जनता ने अस्वीकार कर दिया। आज देश का मानस बदला है, 33 प्रतिशत लोग मध्यम परिवारों से है जिन्हें प्रगति करने और आगे बढ़ने की उम्मीद है। जातिगत आधार पर चुनावी भाषणों को दरकिनार करते हुए तर्क और सोच पर यह वर्ग आगे बढ़ा, इस वर्ग के प्रतीक नरेंद्र मोदी बने और जनता ने इन चुनावों में उनके नेतृत्व को चुना।

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका था। नीतियों की अस्पष्टता, भ्रष्टाचार और नेतृत्वहीनता के कारण संप्रग सरकार को जनता ने नकार दिया और उम्मीद के रूप में नरेन्द्र मोदी को चुना है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अल्पावधि में मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को राजनीति के शब्दकोष से बाहर किया है। स्पेक्ट्रम, खान, कोयला खदानों सहित सभी नीलामी में पारदर्शिता लाने के साथ राज्यों को उनका हक भी सुानिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष में केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिए हैं, उससे देश की आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं, कीमतों पर नियंत्रण एवं महंगाई पर लगाम लगी है। हमारी विदेश नीति भी मजबूत हुई है। इराक, अफगानिस्तान और यमन में 32 देशों के लोगों को हमारी थलसेना और वायुसेना ने बचाकर देश का गौरव बढ़ाया है।

इस मौके पर जेटली ने मध्य प्रदेश में भाजपा को लगातार तीन चुनावों में मिली सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया। उन्होंने कहा कि चौहान की विश्वसनीयता के चलते ही पार्टी को जीत मिली है, कांग्रेस अब उस पर झूठे आरोपों के सहारे चोट करना चाह रही है, जिसमें वह सफल नहीं होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्घे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोत सहित पाटी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस कर रही भूमि विधेयक का विरोध : जेटली (लीड-1) Reviewed by on . भोपाल, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राजनीतिक लाभ पाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर भोपाल, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राजनीतिक लाभ पाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर Rating:
scroll to top