चेन्नई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। निर्माता एस.एस. राजामौलि की बहुप्रतीक्षित तेलुगू-तमिल द्विभाषी फिल्म ‘बाहुबली’ 22 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म की शूटिंग लगभग दो साल पहले शुरू हुई थी।
फिल्म की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “निर्माता 22 मई को फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना में हैं। यह सभी जगह बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। टीम इस समय फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है।”
प्रभास वर्मा और राणा दग्गूबाती अभिनीत ‘बाहुबली’ दो भागों में बनी है। फिल्म का दूसरा भाग अगले साल प्रदर्शित होगा।
फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, नित्या मेनन और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
तमिल भाषा में फिल्म का शीर्षक ‘महाबली’ है। फिल्म दोनों भाषाओं में एक साथ ही रिलीज होगी।