नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 147वीं जयंती पर रविवार को प्रणब मुखर्जी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मार्च में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने मार्च को रवाना किया और वहां मौजूद लोगों ने आकाश में गुब्बारे छोड़े।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “गांधी जी ने अपने दैनिक जीवन में हमेशा साफ-सफाई अपनाने पर जोर दिया। गांधी जी ने कहा था कि साफ-सफाई भक्ति तक ले जाती है। वह रोगमुक्त और स्वच्छ शरीर के महत्व पर जोर देते थे।”
राष्ट्रपति ने लोगों से साफ-सफाई और स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में अपना व्यक्तिगत योगदान देने का भी आग्रह किया।