Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशनमें मध्यप्रदेश के ५० सहभागी भाग लेंगे | dharmpath.com

Sunday , 11 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशनमें मध्यप्रदेश के ५० सहभागी भाग लेंगे

राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशनमें मध्यप्रदेश के ५० सहभागी भाग लेंगे

June 2, 2015 7:10 pm by: Category: भारत Comments Off on राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशनमें मध्यप्रदेश के ५० सहभागी भाग लेंगे A+ / A-

UJN_NW_6_Photo1भोपाल-राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु कार्यरत हिन्दू जनजागृति समिति विगत ३ वर्षसे हिन्दू राष्ट्र स्थापना के ध्येय से अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन कर रही है । इस वर्ष भी ११ से १७ जून इस कालावधि में चतुर्थ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन गोवा में हो रहा है । इस अधिवेशन में नेपाळ,श्रीलंका, बांगलादेश सहित भारत के २१ राज्यों के १२५ संगठन के कुल ३५० से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिस में मध्यप्रदेश के ५० से अधिक हिंदुत्वनिष्ठ सहभागी होंगे । राज्य से इन्दौर, जबलपूर,उज्जैन, शुजालपूर, रायसेन, रीवा, शुजालपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, भोपाल एवं बुरहानपुर आदि जिलों से हिंदुत्ववादी संगठनों के पदाधिकारी, संत, विचारक, वकील, कार्यकर्त्ता इस अधिवेशन के लिए गोवा जा रहे हैं । यह जानकारी आज हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारूदत्त पिंगळे जी ने होटल अप्सरा में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी ।

इस समय पू. (डॉ.) चारूदत्त पिंगळे जी ने बताया की, इस अधिवेशन के माध्यम से संगठित हुए संगठनो द्वारा देश के ११ राज्यों में ७० से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन प्रति माह किया जा रहा है । साथ ही स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहें हिन्दू संगठनों का भी संघटन हो इस हेतु प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन भी सफलता पूर्वक हो रहा है । जिस में मध्यप्रदेश का सहभाग भी सराहणीय हैं ।

आर्य समाज मंदिर के डॉ. अखिलेशचन्द्र शर्मा जी ने बताया कि, विगत वर्ष अधिवेशन में निश्‍चित किए गए ध्येय के अनुसार जनवरी २०१५ में आर्य समाज मंदिर, इंदौर में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसमें २६ संस्था एवं संप्रदायों के १६५ से अधिक प्रमुख, विचारक, अधिवक्ताओं ने सहभाग लिया । साथ ही कल ३१ मई को भी उज्जैन में हिन्दू शौर्य जागरण अभियान के संयुक्त विद्यमान से प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया था ।

हिन्दू धर्माभिमानी श्री. मनोज पटेल ने कहां, राष्ट्रीय अधिवेशन में निश्‍चित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन अंर्तगत विगत जून माह से अब तक नियमित रूपसे राज्य में आंदोलन किए जा रहे हैं । जिस में महाराष्ट्र में हुई गौहत्या को विरोध किया गया । गौरक्षा के लिए कडा कानून हो, लव्ह जिहाद पर प्रतिबंध लगे, ऐसी मांग उठाई गयी । साथ ही ३१ दिसंबर को होने वाले अनुचित प्रकार रोकने की मांग, सोशल मीडिया पर हो रहा देवताओं का विडंबन, धर्मद्रोही चित्रकार अकरम हुसैन द्वारा निकाले गए भगवान श्रीकृष्ण एवं गोपीयों के अश्‍लील चित्र विरोध, इस प्रकार के आंदोलन समयसमय पर किए गए है । राज्य में इन आंदोलन को सफलता भी प्राप्त हुई है । नेहरू पार्क, इन्दौर में लगाएं गए देवताओं के चित्र वाले टाईल्स सरकार द्वारा हटांए गए, साईट पर अश्‍लील चित्र एवं वीडियो रखकर अश्‍लीलता फैलाने के विरोध में ३ स्थानपर सनी लियोन के विरूद्ध पुलिस शिकायत की गयी । ऐसी सफलताएं अधिवेशन से एकत्रित आये हिंदु संगठनोंद्वारा प्राप्त हो रही हैं ।

हिन्दू महासभा के शहर प्रमुख श्री. जितेंद्र सिंह ठाकूर ने बताया की, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू महासभा के इन्दौर प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन हेतु ९ जून को रेल्वे से प्रस्थान करेंगे । साथ ही राष्ट्रीय एकता मंच, विश्‍व हिन्दू परिषद, आर्य समाज, हिन्दू सेवा परिषद, गौसेवा प्रकोष्ठ एवं अधिवक्ता ईकाई के प्रतिनिधी इस अधिवेशन में सहभाग ले रहे हैं ।

राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशनमें मध्यप्रदेश के ५० सहभागी भाग लेंगे Reviewed by on . भोपाल-राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु कार्यरत हिन्दू जनजागृति समिति विगत ३ वर्षसे हिन्दू राष्ट्र स्थापना के ध्येय से अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन कर रही है । भोपाल-राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु कार्यरत हिन्दू जनजागृति समिति विगत ३ वर्षसे हिन्दू राष्ट्र स्थापना के ध्येय से अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन कर रही है । Rating: 0
scroll to top