जैसलमेर (राजस्थान), 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिकरण संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर परोक्ष रूप से उन्हें समझाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे वक्त में देश के लोगों को एकजुट होना चाहिए और सभी क्षेत्रों के लोगों को संयम बरतना चाहिए।
राहुल गांधी द्वारा एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय सेना के जवानों की ‘खून की दलाली’ के आरोप पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर सेना का समर्थन करना चाहिए।
भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का उल्लेख करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “देश के सामने जब बड़ी चुनौती खड़ी है, तब उससे निपटने के लिए पूरे देश को एकजुट होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत व पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हुए हैं और ऐसी परिस्थिति में देश के तमाम लोगों को एकजुट होकर सेना का समर्थन और उस पर विश्वास करना चाहिए।”
गृह मंत्री ने कहा, “सभी क्षेत्रों के लोगों को संयम बरतना चाहिए और देश को एकजुट होकर हमारी सेना का समर्थन करना चाहिए।”
राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों गुजरात, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के प्रतिनिधियों व सुरक्षा अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर 18 सितंबर को आतंकवादियों के हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध और तनावपूर्ण हुए हैं।