नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को आहूत राष्ट्रव्यापी ‘भारत बंद’ में भाग लेने राजघाट पहुंचे।
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद से राहुल की यह पहली सार्वजनिक मौजूदगी है। उन्होंने 31 अगस्त को यात्रा शुरू की थी।
उन्होंने विरोध प्रदर्शन में गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत सहित अन्य विपक्षी नेताओं के साथ शामिल होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुके हैं। इसे कई विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।