मेड्रिड, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। गारेथ बेल और सर्गियो रामोस अपनी चोटों से उबरने के बाद रियल मेड्रिड के साथ प्रशिक्षण में लौट आए हैं।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, रियल ने पिछले तीन मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है और उसका सामना शनिवार को एलावेस से होगा।
उल्लेखनीय है कि बेल जांघ में चोट की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं रामोस को मॉस्को क्लब के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था। उनके कंधे में चोट लगी थी।
दोनों खिलाड़ियों को उनकी राष्ट्रीय टीमों से भी बुलावा भेजा गया है और ऐसा संभव है कि दोनों 11 अक्टूबर को वेल्स और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएं।