मेड्रिड, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोडरिक ने लीग में होने वाले अपने अगले मुकाबले के लिए रियल मेड्रिड के प्रशिक्षण सत्र में वापसी कर ली है।
रियल का अगला मुकाबला रविवार को इबार के साथ होगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मोराटा और मोडरिक ने गुरुवार को जिनेदिन जिदान के नेतृत्व में प्रशिक्षण लिया।
ब्राजीलियाई डिफेंडर मार्सेलो को विलारियल के खिलाफ 21 सितम्बर को खेले गए मुकाबले में मांस-पेशियों में दर्द शिकायत हुई थी। हालांकि, उनके सेहत में अब सुधार हो रहा है। क्लब की वेबसाइट से यह जानकारी मिली।
ब्राजीलियाई मिडफील्डर कासेमिरो भी अपने बाएं पैर में आए फ्रेक्चर से उबर रहे हैं।