रियो डी जनेरियो, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान रविंदर खत्री रियो ओलम्पिक में सोमवार को ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा के 85 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला हारकर ओलम्पिक से बाहर हो गए।
कैरियोका अरेना-2 के मैट-बी पर हुए मुकाबले में रविंदर हंगरी के अपने प्रतिद्वंद्वी विक्टर लॉरिंज के आगे कहीं भी नहीं टिक सके और 0-9 से मुकाबला गंवा बैठे।
रविंदर अपने प्रतिद्वंद्वी के आगे इतने कमजोर साबित हुए कि पीरियड-2 का मुकाबला ही नहीं कराना पड़ा। लॉरिंज ने 9 टेक्निकल पॉइंट और 4 क्लास पॉइंट हासिल किए, जबकि रविंदर को एक भी अंक हासिल नहीं हुआ।