रियो डी जेनेरियो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। आठ साल पहले बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले देश के अग्रणी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सोमवार को 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए लेकिन लंदन में कांस्य जीतने वाले एक अन्य भारतीय स्टार गगन नारंग ने निराश किया है।
ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में आयोजित क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सद्भावना दूत बिंद्रा ने 50 निशानेबाजों के बीच सातवां स्थान हासिल किया।
कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचे जबकि नारंग 23वें स्थान पर रहे। नारंग ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वह बाद की सीरीज के साथ पिछड़ते चले गए। दूसरी ओर, बिंद्रा ने औसत शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ी और आगे निकल गए।
बीजिंग में इसी स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर राष्ट्रीय हीरो बनने वाले बिंद्रा ने कुल 625.7 अंक अपने खाते में डाले। दूसरी ओर, नारंग सिर्फ 621.7 अंक ही हासिल कर सके।
नारंग ने छह सीरीज में 105.3, 104.5, 102.1, 103.4, 101.6 और 104.8 अंक हासिल किए। पांचवीं सीरीज के बाद ही साफ हो चला था कि नारंग का अगले दौर में पहुंचना सम्भव नहीं है।
बिंद्रा ने इससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 104.3, 104.4, 105,9, 103.8, 102.1 और 105.2 अंक बनाए। इटली के निकोलो कैम्प्रीयानी 630.2 अंकों के साथ पहले और ब्लादिमीर मासलेनीकोव 629.0 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
निकोलो ने नया ओलम्पिक रिकार्ड कायम किया। क्रोएशिया के निशानेबाज पीटर गोर्सा ने 628 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इस स्पर्धा का फाइनल सोमवार को ही होगा।