मॉस्को, 29 अगस्त (आईएएनएस)। रूस के 10 अन्य पैरालम्पिक एथलीट रियो पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए निजी तौर पर अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) को आवेदन भेजेंगे।
रियो खेल के एजेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास के साथ एक साक्षात्कार में आंद्रेई मितकोव ने कहा, “कई एथलीट निजी तौर पर आईपीसी को रियो पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आवेदन दे रहे हैं। इनकी संख्या 33 हो सकती है।”
मितकोव ने कहा, “हम वर्तमान में 10 अन्य एथलीटों के आवेदन को देख रहे हैं। इसमें से सात खांते-मांसी जिले के और तीन याकुतिया से हैं।”
आईपीसी ने सात अगस्त को रियो पैरालम्पिक से पूरी रूसी पैरालम्पिक समिति को प्रतिबंधित कर दिया।