रूस रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के आरोपों को बुधवार को खारिज किया। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा, “अलेप्पो में मानवीय सहायता समूह वाले क्षेत्र में कोई रूसी विमान नहीं था। यही सच्चाई है।”
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रेसेंट सोसाइटीज की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमोत्तर अलेप्पो में जीवन रक्षक सामानों की आपूर्ति लेकर जा रहे ट्रकों के काफिले पर किए गए हमले में करीब 20 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 31 में से 18 ट्रक नष्ट हो गए।
जॉनसन ने मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स से में कहा था कि सभी उपलब्ध साक्ष्यों ने बमबारी में रूस की भागीदारी का संकेत दिया है और उन्होंने इस मामले को लेकर लंदन स्थित रूसी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान भी किया।