इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 28 फरवरी को नई दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 28, 29 फरवरी व 1 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 1 मार्च से 3 मार्च तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
12104 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस में 28 फरवरी को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 4 मार्च को पुणे से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचल एक्सप्रेस में 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस में 29 फरवरी एवं 1 मार्च को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस में 2 फरवरी को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक कोच।