मेड्रिड, 27 मई (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड के डिफेंडर डिएगो गोडिन ने बुधवार को कहा कि दो साल पहले लिस्बन में हुए चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले को भुलाना मुश्किल है।
इस मुकाबले में एटलेटिको को रियल मेड्रिड से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी मिलान में 28 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
यूईएफए चैम्पियंस लीग की वेबसाइट पर जारी एक साक्षात्कार में गोडिन ने कहा, “फाइनल के मुकाबले के बारे में भूलना काफी मुश्किल है। हर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर जीतना चाहता है।”
गोडिन ने कहा, “हालांकि, हमें काफी निरासा हुई थी, क्योंकि हमारा सत्र काफी अच्छा रहा था और हम स्पेनिश लीग चैम्पियंस बनना चागते थे, जो क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती।”
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एटलेटिको हमेशा से फाइनल में जीतना चाहता है और अब भी उनका सपना उस ट्रॉफी को जीतने का है। इस ख्वाहिश को छुपाया नहीं जा सकता, क्योंकि टीम सच में ऐसा चाहती है।
गोडिन ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को रियल के खिलाफ होने वाले अंतिम मुकाबले में इस खिताबी जीत को हासिल करने के लिए संघर्ष करेगी।