युद्धग्रस्त लीबिया से 2014 के बाद से पहली तेल की खेप भेजी जा रही है।
बंदरगाह पर खेप भेजने एवं प्राप्त करने के समन्वयक ओमराान फितोरी के मुताबिक, “जहाज सीडेल्टा इटली के लिए रवाना हो गया है। इसमें 776,000 बैरल कच्चा तेल है।”
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों से तीन प्रमुख तेल बंदरगाहों को लेने के तुरंत बाद ही यह खेप भेज दी गई।
विपक्षी सशस्त्र गुटों, तेल क्षेत्र के बीच जारी झड़पों की वजह से 2011 से ही तेल क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि कच्चा तेल देश की आय का मुख्य स्रोत है।