लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका लेडी गागा ने यहां रविवार रात एकेडमी अवार्ड्स समारोह में संगीतपूर्ण सफल फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ की 50वीं वर्षगांठ पर इस फिल्म के गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री जूली एंड्रयूज भी मौजूद थीं।
गागा ने 1965 की फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ के ‘माय फेवरेट थिंग्स’, ‘एडलवाइस’ और ‘क्लाइंब एवरी माउंटेन’ गीत गाए।
गागा की प्रस्तुति के बाद जूली एंड्रयूज मंच पर पहुंचीं और जिस पर वहां मौजूद लोगों ने उनका खड़े होकर स्वागत किया।