लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘सुपरमैन रिटर्न्स’ के कलाकार ब्रैंडन रौथ आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट इन द पैसेफिक’ में चीनी अभिनेत्री जांग युकी के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, दोनों कलाकारों के फिल्मी किरदार के नाम अभी तय नहीं किए गए हैं। फिल्म के बारे में भी अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है।
फिल्म ‘लॉस्ट इन द पैसेफिक’ का निर्देशन विंसेंट जोउ कर रहे हैं, जिसकी कहानी 2020 में पहली बार उड़ान भरने वाले आलीशान ट्रांसओशनिक विमान में सवार कुलीन वर्ग के समूह के बारे में है।
फिल्म की शूटिंग 2015 के वसंत में शुरू होनी है और इसे साल के अंत तक प्रदर्शित करने की योजना है।