नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव के तहत ललित मोदी प्रकरण पर चर्चा जारी है। चर्चा की शुरुआत सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने की।
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया गया, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। हालांकि शुरुआत में चर्चा विषय के शीर्षक को लेकर कांग्रेस की आपत्ति के कारण कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
कांग्रेस इस मुद्दे पर ‘मोदी गेट’ शीर्षक के तहत चर्चा कराना चाहती थी, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता।
इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर अध्यक्ष चर्चा विषय के शीर्षक से सहमत नहीं हैं, तो भी कांग्रेस चर्चा के दौरान कोई भी शब्द इस्तेमाल करने के लिए आजाद है।
उन्होंने कांग्रेस के इस रुख को बहाना करार देते हुए कहा, “बहाने मत बनाइए और चर्चा से मत बचिए। मोदी गेट या कोई भी शब्द इस्तेमाल करें, लेकिन कृपया प्रकरण पर चर्चा करें और गतिरोध खत्म करें।”
कांग्रेस सदस्य हालांकि इससे सहमत नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।