क्राइस्टचर्च, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने कहा है कि उनकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों मिली हार के बाद क्रिकेट विश्व कप में जोरदार वापसी करेगी।
पाकिस्तान को अपने पहले पूल मैच में भारत के हाथों बीते रविवार को 76 रनों से हार मिली थी। वकार ने उस मैच के बाद कहा था कि उनकी टीम बड़े मैच के दबाव को झेल नहीं सकी।
वकार ने कहा, “हम जान चुके हैं कि कहां गलती हुई है। हम अच्छा नहीं खेले। भारतीय टीम हमसे अच्छा खेली। भारतीय टीम के लिए साझेदारियां हुई हैं लेकिन हम दबाव में आ गए। हम यह भी जान चुके हैं कि यह तो विश्व कप की शुरुआत है और हमारी टीम आगे के मैचों में अच्छा खेल दिखाएगी।”
पाकिस्तान को पूल-बी के अपने दूसरे मैच में शनिवार को क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज से भिड़ना है, जो अपना पहला मैच कमजोर समझी जाने वाली आयरलैंड टीम के हाथों हार चुकी है।
वकार ने कहा, “हम इस मैच की अहमियत तो समझते हैं और पूरे सकारात्मक मनोभाव के साथ मैदान में उतरेंगे।”