प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने बताया कि जनपद मथुरा में अक्षयपात्र द्वारा केन्द्रीय किचेन के माध्यम से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत 1.78 प्राथमिक स्कूलों के बच्चे आच्छादित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्यक विचारोपरांत जनपद लखनऊ, आगरा, कानपुर एवं कन्नौज में भी अक्षयपात्र संस्था के माध्यम से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन की अनुमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के केन्द्रीकृत किचेन का निर्माण पूर्ण हो गया। जिसके माध्यम से जनपद लखनऊ के एक लाख स्कूली बच्चों को गरम पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था की ख्याति एवं परफार्मेस के दृष्टिगत जनपद वाराणसी एवं इटावा में भी प्राथमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का दायित्व सौंपा गया है।