मेड्रिड, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया ने पूर्व इटली कोच सीसर प्रांडेली की क्लब के नए मुख्य कोच के तौर पर नियुक्ति की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोमा और फिओरेंटिना के 59 वर्षीय पूर्व कोच को वालेंसिया क्लब में पाको आयेस्तरान के स्थान पर शामिल किया गया है।
पाको को इस सत्र में खेले गए वालेंसिया क्लब के चार मुकाबलों में हार के कारण कोच पद से बाहर कर दिया गया।
वालेंसिया ने शनिवार को अपनी घोषणा में बताया कि प्रेस और क्लब के प्रशंसकों के सामने प्रांडेली को आधिकारिक रूप से सोमवार शाम को प्रस्तुत किया जाएगा। क्लब से साथ उनका अनुबंध जून 2018 तक है।
पिछले चार साल में वालेंसिया ने सात कोचों को क्लब से बाहर किया है।