मट्टरेल्ला ने कहा कि रोजगार प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रोजगार बढ़ रहा है, जिससे भरोसा बढ़ा है।
उन्होंने कहा, “आर्थिक मंदी की समाप्ति और तेजी की वापसी सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन अब भी कई परिवारों की कठिनाई दूर नहीं हुई है।”
उन्होंने आगे कहा, “नवाचार एक चुनौती है और प्रतिस्पर्धा के लिए गुणवत्ता, रचनात्मकता और निवेश की जरूरत है।”
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मॉडलों से पता चलता है कि इटली की अर्थव्यवस्था में 2015 में 0.8 फीसदी विकास दर्ज की गई। यदि यह सही साबित होता है, तो इसका मतलब यह होगा कि 2011 की 0.6 फीसदी विकास दर के बाद पहली बार 2015 में देश में विकास दर्ज किया गया और 2007 के बाद देश में पहली बार प्रत्येक तिमाही में विकास दर्ज की गई।
इटली 2011 से मितव्ययिता के रास्ते पर चल रहा है और अब भी इटली की बेरोजगारी दर 11 फीसदी है तथा 25 वर्ष के लोगों की आबादी के बीच बेरोजगारी दर 39 फीसदी से अधिक है।
इटली के सबसे बड़े उद्योग संघ कॉन्फकमर्शियों के शोध विभाग के निदेशक मैरियानो बेला ने कहा, “विकास की वापसी, रोजगार की स्थिति में सुधार और सरकार खर्च में स्थायित्व, ये कुछ उपलब्धियां हैं, जो इटली ने हाल के महीनों में हासिल किए हैं।”
इटली की अर्थव्यवस्था में 2015 की प्रथम तिमाही में ही सकारात्मक संकेत मिलने लगे थे। उन्होंने कहा कि निर्यात में 4.5 फीसदी वृद्धि, घरेलू खपत में 1.0 फीसदी वृद्धि और निवेश में 0.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। श्रम सुधार और संबंधित कर लाभ से रोजगार में वृद्धि दर्ज की गई।
बेला ने कहा कि इन सभी सुधारों में तेल मूल्य घटने, डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक व्यापार के 2015 में करीब तीन फीसदी बढ़ने की संभावना और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की विस्तारवादी मौद्रिक नीति से और लाभ मिला।