चेन्नई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। विभिन्न परियोजनाओं में व्यस्त दो-बार ऑस्कर जीत चुके संगीतकार ए.आर. रहमान तमिल सुपरस्टार विजय की आगामी फिल्म के लिए संगीत तैयार कर सकते हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “रहमान के साथ बातचीत चल रही है और यह स्पष्ट होने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। उनसे आधिकारिक तौर पर हामी भरे जाने की बात की जा रही है।”
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। वह इससे पहले भी विजय के साथ काम कर चुके हैं।
रहमान इससे पहले विजय के साथ ‘अझगिया तमिल मगन’ में काम कर चुके हैं।