एक संरक्षण केंद्र ने सोमवार को बताया कि यह ड्रम एक स्थानीय निवासी को सिटाडेल ऑफ हो डाइनस्टी से एक किलोमीटर दूर विन्ह लो जिले में अपने घर के निर्माण के दौरान मिला। सिटाडेल ऑफ हो डाइनस्टी (हो राजवंश का दुर्ग) को यूनेस्को ने 2011 में विश्व विरासत स्थलों में शामिल किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक कांस्य ड्रम है, जिसमें कई अत्याधुनिक सजावट और पैटर्न हैं। इस ड्रम के कुछ भाग टूटे हुए हैं।
ड्रम का आयत 59 सेमी और इसकी ऊंचाई 43 सेमी है।
दोंग सन कांस्य ड्रमों के लगभग 600 ईसा पूर्व दोंग सन संस्कृति के दौरान वियतनाम में लाल नदी के पास निर्मित होने का अनुमान है।