वियना, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री व नृत्यांगना लॉरेन गोटलिब सेंट स्टीफन कैथ्रेडल चर्च का दौरा कर भावुक हो गईं।
गौरतलब है कि लॉरेन खुद की तलाश में निकली हैं।
लॉरेन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने लंबे संदेश को प्रशंसकों के साथ साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि अमेरिकन डांस रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ में भागीदारी के दौरान उनके दादा की मृत्यु हो जाने से उनका पूरा परिवार इस दुख से टूट गया था।
लॉरेन ने लिखा, “मैं आप लोगों के साथ कुछ साझा करना चाहती हूं, जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं बताया है। आज से 10 साल पहले मेरे दादा को अग्नाशय कैंसर हो गया था। कैंसर ने बहुत तेजी से अपना काम किया, यह हमारे परिवार को तोड़ देने वाला था।”
उन्होंने बताया कि जब ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ का दौरा उनके गृहनगर एरिजोना में हुआ तो उनके पूरे परिवार के लगभग 50 लोग उनके घर पर जुटे। उनके दादा ने कहा कि वह एक परी हैं जो एक आखिरी बार उनके लिए पूरे परिवार को साथ लेकर आई है।
फिल्म ‘एबीसीडी’ की अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें डांस शो के अंतिम दौरे के कुछ घंटे पहले अपने दादा के निधन की सूचना मिली, जिससे वह टूट गई।
उन्होंने कहा कि वह ऑस्ेिट्रया में पली-बढ़ी हैं। उनके अनुसार, सेंट स्टीफन कैथ्रेडल चर्च के मध्य में भावुकतावश उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने अपना सिर झुका लिया और फिर सांस लेना चाहा। वह यह देखकर हैरान रह गईं कि वह यीशु के साथ विशाल क्रॉस पर बैठी हैं जो उनकी ओर देख रहे हैं। और उन्होंने अपनी दादा की आवाज में यह कहते सुना, “सब ठीक है। मैं तुम्हारे साथ हूं।”
लॉरेन के मुताबिक, “मैं खुद की तलाश में निकली हूं, जैसे मेरे पिता आत्मनिरीक्षण की बात करते हैं। कभी-कभी यह जानने के लिए कि आप जीवन में कहां जाना चाहते हैं, यह जानना जरूरी हो जाता है कि आप कहां से आते हैं।”