कोलकाता, 9 मार्च (आईएएनएस)। कोलकाता के विलियम्स मेगर समूह (डब्ल्यूएमजी) के उद्योगपति दीपक खेतान का यहां सोमवार सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।
खेतान की पत्नी, एक पुत्र अमृतांशु खेतान और एक पुत्री नित्या बांगुर है।
पेय, इंजीनियरिंग और बैटरी उद्योग के अनुभव के साथ वह मैकलियोड रसेल, एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैनैली भारत इंजीनियरिंग और किलबर्न इंजीनियरिंग के बोर्ड में थे।
एवरेडी इंडस्ट्री के एक अधिकारी ने उनके निधन के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, “हमारे गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष का आज निधन हो गया है।”
दीपक खेतान बीएम खेतान के ज्येष्ठ पुत्र थे। उन्होंने 1995 में युनियन कार्बाइड से एवरेडी ब्रांड को खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
डब्ल्यूएमजी का कुल कारोबार अभी करीब 5,000 करोड़ रुपये है।
खेतान की घुड़दौड़ में रुचि थी और वह कोलकाता टर्फ क्लब के सदस्य थे।