पर्थ, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वाका मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम को 102 रनों पर आउट कर दिया।
यूएई की टीम 31.3 ओवरों का सामना कर सकी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
यूएई की ओर से शैमान अनवर ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। खुर्रम खान ने 14 रनों का योगदान दिया। शैमान ने मंजूला जी. (नाबाद 10) के साथ अंतिम विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की।
भारत अपने ग्रुप में फिलहाल शीर्ष पर है। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान और फिर दूसरे मैच में द. अफ्रीका को को हराया है। दूसरी ओर, अपना दूसरा विश्व कप खेल रहा यूएई अपने शुरुआती दोनों मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ गंवा चुका है।