भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सितंबर से शुरू होने वाले 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों का बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जायजा लिया और ‘हिंदी कल, आज और कल’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
राजधानी के माखनलाल चतुर्वेदी नगर में बदल चुके लाल परेड मैदान में 10 से 12 सितंबर तक चलने वाले 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के विधि 10 सितंबर को होगा। मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘हिंदी कल, आज और कल’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में हिंदी का असर बढ़ा है और वह किसी भी अन्य भाषा को टक्कर देने की स्थिति में है।
इस प्रदर्शनी में जहां विभिन्न प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें प्रदर्शित की गईं, वहीं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।